विंध्य स्टोरी सतना/ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर धवारी स्थित परशुराम शिव मंदिर मे 21 लीटर दूध से हुआ रूद्र महाअभिषेक किया गया हर हर महादेव के नारों से पूरा प्रांगण गूज उठा सभी भक्तजनों से भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सभी जिले वासियों की सुख समृद्धि की कामना की सतना जिसमें मुख्य रूप से राजीव द्विवेदी हेमंत पांडे जासू जायसवाल मनीष तिवारी राघव तिवारी गोलू अग्रवाल एवं समस्त शिवभक्त उपस्थित रहे!



