अमरपाटन – लाइनमैन सम्मानित दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, बिजली विभाग के अधिकारियो ने सभी लाइन मैन को माला पहना कर किया सम्मानित, इस मौके पर बेला जे ई गणेश प्रसाद गुप्ता ने कहा की विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने मे लाइन मैन का होता है अहम् योगदान, साथ ही सभी को माला पहनाकर MPEB बेला कार्यालय मे किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन में लाइन स्टाफ अनुपम मिश्रा,रामकुमार वर्मा, राजबहादुर सिंह, मोतीलाल यादव, रामकृष्ण पांडे दीपक कोरी, , राघवेंद्र त्रिपाठी, अजय केवट, अजय सिंह, गोविंद साकेत, मनोज द्विवेदी, सुरेश सिंह अजय पटेल, अनिल कोल सभी कर्मचारी उपस्थित रहे!
लाइनमैन दिवस पर बिजली विभाग के अधिकारियो ने सभी लाइन मैन को माला पहना कर किया सम्मानित
RELATED ARTICLES



