विंध्य स्टोरी सतना रामपुर बघेलान भाजअनुजपा प्रत्याशी घोषित होने पर रामपुर विधानसभा से विधायक विक्रम सिंह विक्की से समाजसेवी अनुज शुक्ला ने गुलदस्ता साल श्रीफल देकर भेंट किया अनुज शुक्ला का कहना है कि रामपुर विधायक विक्की भैया सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं और भैया एक मात्र ऐसे विधायक है जो लगातार विगत वर्षों से जनता दरबार लगाते है और वही जनता की समस्याएं सुनी जाती है विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही मदद कर निदान किया जाता है और जनता को दर-दर भटकना नहीं पड़ता ही चुना था सही चुनेंगे यहि चुना था फिर यही चुनेंगे, यही मंत्र को लेकर हम युवा वर्ग भैया का सदैव मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे !
रामपुर विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया से अनुज विराट शुक्ला की आत्मीय भेट
RELATED ARTICLES



