Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeअन्य अपडेटथाना रामपुर बाघेलान जिला सतना अवैध रूप से नशीली कफ सीरप की...

थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना अवैध रूप से नशीली कफ सीरप की तस्करी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही

  • थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना अवैध रूप से नशीली कफ सीरप की तस्करी करने वालो पर बड़ी कार्यवाही
    1440 नग आनरेक्स नशीली कफ सीरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
    परिवहन मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार क्र. UP80BK0570 जप्त
    घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान श्री उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बेला उनि ओशो गुप्ता के हमराह टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान ग्राम बहेलिया भाँट मे रेड़ कार्यवाही कर 12 पेटी कुल 1440 नग आनरेक्स कम्पनी की नशीली कफ सीरप कीमती 244800/- के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार एवं परिवहन मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार क्र. UP80BK0570 कीमती 120000/- रुपये की जप्त कर थाना वापसी पर थाना रामपुर बाघेलान के अपराध क्र. 737/23 धारा 8बी,21,22 NDPS एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तारसुदा आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।

    गिरफ्तारसुदा आरोपी का नाम पताः-
    01. कैलाश पटेल पिता केदार प्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी इटमा थाना अमरपाटन जिला सतना 02. ऋषिराज पटेल पिता शम्भूनाथ पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी खरमसेड़ा थाना अमरपाटन जिला सतना
    03. सचिन पटेल उर्फ बजरंगी पिता रामसुजान पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी खरमसेड़ा थाना अमरपाटन
    जिला सतना
    फरार आरोपीः- सोनू विश्वकर्मा निवासी पोड़ी थाना ताला जिला सतना (म.प्र.)
    जब्त सामग्री – (1) 1440 नग आनरेक्स नशीली कफ सीरप कीमती 244800/- रुपये
    (2) परिवहन मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार क्र. UP80BK0570 कीमती 120000/-

    सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक यू.पी. सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उनि ओशो गुप्ता चौकी प्रभारी बेला ,सउनि देवप्रकाश, प्र0आर0 राजबहादुर सिंह, आर नंदकुमार त्रिपाठी, आर. प्रवीण तिवारी, आर. अमित दुवे, आर.अजय पाण्ड़ेय, आर. विक्रम दीक्षित, आर. विकाश चतुर्वेदी, सै0 विनोद चतुर्वेदी एवं साईवर सेल सतना की सराहनीय भूमिका रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments