Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रजनसंघ भाजपा के मूल कार्यकर्ता शंकरलाल तिवारी सतना सांसद के प्रबल दाबेदार

जनसंघ भाजपा के मूल कार्यकर्ता शंकरलाल तिवारी सतना सांसद के प्रबल दाबेदार

सतना सांसद के प्रबल दाबेदार

विंध्य स्टोरी सतना/आज स्वार्थ की आंधी में जहां लोग अपने छोटे-छोटे हितों को लेकर पार्टी बदल देते हैं। सत्ता के लिए संगठन को भी दांव में लगाकर कार्य करते है वही मिशाबदी शंकर लाल तिवारी जनसंघ में काम करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। अपने सतना जिले में देखा जाए तो जितने भी नेता हैं लगभग सभी या तो किसी अन्य दल से आए हैं या तो उनके पूर्वज भाजपा में रहे हैं किंतु शंकर लाल तिवारी एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर राष्ट्र और देश समाज की चिंता को प्राथमिकता देते तीन बार विधायक रहे संगठन में एक गिलहरी की भूमिका निभाते हुए सघन रूप से पार्टी को मजबूत करने में करते आए हैं।विधानसभा के चुनाव समाप्त हो गए हैं और लोकसभा का चुनाव नजदीक है इस कारण शहर में चर्चा भी है कि अबकी बार संसद का चुनाव कौन लड़ेगा सतना लोकसभा में सात विधानसभाएं हैं जिसमें चित्रकूट नागौद रामपुर अमरपाटन रैगांव मैहर और सतना शामिल है। यदि भारतीय जनता पार्टी इस बार शंकर लाल तिवारी जी को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित ही सतना की विजय इतिहास रचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments