सतना सांसद के प्रबल दाबेदार
विंध्य स्टोरी सतना/आज स्वार्थ की आंधी में जहां लोग अपने छोटे-छोटे हितों को लेकर पार्टी बदल देते हैं। सत्ता के लिए संगठन को भी दांव में लगाकर कार्य करते है वही मिशाबदी शंकर लाल तिवारी जनसंघ में काम करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है। अपने सतना जिले में देखा जाए तो जितने भी नेता हैं लगभग सभी या तो किसी अन्य दल से आए हैं या तो उनके पूर्वज भाजपा में रहे हैं किंतु शंकर लाल तिवारी एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर राष्ट्र और देश समाज की चिंता को प्राथमिकता देते तीन बार विधायक रहे संगठन में एक गिलहरी की भूमिका निभाते हुए सघन रूप से पार्टी को मजबूत करने में करते आए हैं।विधानसभा के चुनाव समाप्त हो गए हैं और लोकसभा का चुनाव नजदीक है इस कारण शहर में चर्चा भी है कि अबकी बार संसद का चुनाव कौन लड़ेगा सतना लोकसभा में सात विधानसभाएं हैं जिसमें चित्रकूट नागौद रामपुर अमरपाटन रैगांव मैहर और सतना शामिल है। यदि भारतीय जनता पार्टी इस बार शंकर लाल तिवारी जी को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित ही सतना की विजय इतिहास रचेगी।