BSNL साल के अंत तक पूरे भारत में 4G सेवाएं लॉन्च करेगा, अगले साल तक 5G शुरू होगा
_जब से Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने एपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं। तब से बीएसएनल में पोर्ट करने वालों की होड़ लगी है 50 लाख के ऊपर अभी तक 20 दिन के अंदर बीएसएनल में नंबर पोर्ट हो चुके हैं।_
_📌4G सर्विस के लिए BSNL ने TCS, Tejas नेटवर्क और सरकारी ITI से हाथ मिलाया है। BSNL ने अभी हाल ही में यह कंफर्म किया था कि, 4G और 5G नेटवर्क के लिए कंपनी देश में तकरीबन 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करवाएगी। वर्तमान में BSNL ने 12,000 4जी टावर इंस्टॉल किए हैं, जिनमें 6,000 टावर पंजाब, हिमाचल प्रदेश।_
_📌BSNL तेजी से अपने यूजर्स बेस को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स भी लॉन्च कर रही है।