Wednesday, December 3, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रदीपावली त्यौहार में मिलावट की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन...

दीपावली त्यौहार में मिलावट की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन जांच अभियान

विंध्य स्टोरी समाचार,मझगवां एसडीएम आईएएस महिपाल सिंह गुर्जर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नापतौल और राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मझगवां के होटलों और मिष्ठान भंडारों की जांच की गई है। टीम द्वारा मझगवां बस स्टैंड स्थित प्रिंस होटल की जांच की गई। होटल के कारखाने की जांच की गई और विशेष साफ़ सफाई रखने के निर्देश दिए गए तथा मिल्क केक और मोतीचूर के लड्डू के नमूने लिए गए। तौल कांटे की जांच करने पर सत्यापित पाया गया, मझगवां बस स्टैंड स्थित बॉम्बे स्वीट्स एंड नमकीन की जांच करने पर मिठाई में चांदी वर्क के स्थान पर एल्यूमिनियम वर्क लगा पाया उक्त लगभग 10 किलो मिठाई का विनष्टीकरण मौके पर करवाया तथा स्प्राइट की 09 बोतलें 12/10/2025 को एक्सपायर होने पर उन्हें मौके पर नष्ट कराया गया, दुकान से केसर पेड़ा, सफेद पेड़ा, मोतीचूर लड्डू, मगज लड्डू के नमूने लिए गए हैं। दुकान दार को चेतावनी दी है कि एक्सपायरी खाद्य पदार्थ और एल्यूमिनियम वर्क का इस्तेमाल तत्काल बंद कर दें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी, उक्त लिए गए नमूनों को जॉच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा, प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी, नापतौल इंस्पेक्टर द्वारा बॉम्बे स्वीट्स एंड नमकीन में जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा सत्यापित नहीं पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। धारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24 का उल्लंघन पाया गया है, टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह, नापतौल इंस्पेक्टर दीपक गौड़, नायब तहसीलदार डॉ सुदामा प्रसाद कोल, राजस्व निरीक्षक आर के रावत, पटवारी आशीष सिंह आदि कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular