विंध्य स्टोरी समाचार रीवा। पुलिस महानिदेशक म०प्र० श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार तथा पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन श्री गौरव राजपूत के मार्गदर्शन एवं डीआईजी रीवा रेंज श्री राजेश सिंह चंदेल के पर्यवेक्षण में रीवा जोन के जिलों के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह पुअ रीवा, श्री आशुतोष गुप्ता पुअ सतना, डॉ रवीन्द्र वर्मा पुअ सीधी, श्री मनीष खत्री पुअ सिंगरौली, श्री सुधीर अग्रवाल पुअ मैहर, श्री दिलीप सोनी पुअ मऊगंज के द्वारा दिनांक 15.06.25 को रीवा जोन के समस्त जिलों के थाना क्षेत्रों में काम्बिंग गश्त की गई। कॉबिंग गश्त के दौरान अपराधियों, निगरानी बदमाशों एवं वारण्टियों की धरपकड की कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान की गई कार्यवाही
कॉम्बिंग गश्त के दौरान सघन गश्त की गई और गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। इस अभियान में रीवा जोन के जिलों में निम्नानुसार कार्यवाही की गई:
– रीवा जिले में स्थाई वारंट 76और गिरफ्तारी 196 वारंट निगरानी 43 गुंडा चेकिंग 46के तहत कार्यवाही की गई।
– सतना जिले में भी स्थाई वारंट40 और गिरफ्तारी वारंट 74 निगरानी 152 के गुंडा चेकिंग 289तहत कार्यवाही की गई।
– सीधी में स्थाई वारंट 25- गिरफ्तारी वारंट 64-निगरानी 64 सिंगरौली स्थाई वारंट 10 निगरानी करंट 80 गिरफ्तारी वारंट 70 एवं गुंडा चेकिंग 77 मऊगंज स्थाई वारंट 11 गिरफ्तारी वर्ण 24 निगरानी वारंट 32 गुंडा चेकिंग 30 मैहर में स्थाई वर्णन 23 गिरफ्तारी वारंट 28 निगरानी 29 गुंडा 57 रीवा जोन में स्थाई वारंट कुल 185 गिरफ्तारी वारंट 466 निगरानी 381 गुंडा चेकिंग 568 जिले में भी इसी तरह की कार्यवाही की गई।
भविष्य में की जाने वाली कार्यवाही
अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कसावट लाने के लिए रीवा जोन के समस्त थानों में नियमित रूप से गश्त किए जाने और वाहन चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे अपराधों पर नियंत्रण करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
पुलिस विभाग की भूमिका
पुलिस विभाग ने इस अभियान के माध्यम से अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश दिया है। इससे आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और अपराधों पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।