Sunday, July 6, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रभाजपा की सरकार है विपक्षी दल ठेकेदार है शंभू चरण दुबे

भाजपा की सरकार है विपक्षी दल ठेकेदार है शंभू चरण दुबे

विंध्य स्टोरी समाचार सतना। शहर के अंदर जिस तरीके से विकास कार्य चल रहे हैं उतने विकास कार्य पहले कभी नहीं हुए थे। उसके बाद भी कुछ बड़बोले शो कॉल्ड नेता लोगों को विकास नहीं दिख रहा है और जिले के सत्ताधीश एक बड़े नेता के इशारे पर विधवा विलाप कर रहे हैं। सतना शहर में जितने विकास कार्य हुए या तो शहर के महापौरों ने कराया या विधायकों ने कराया। सतना शहर में फ्लाई ओवर, मेडिकल कॉलेज, स्कूलों का उन्नयन, हॉस्पिटल में काम सब शंकर लाल तिवारी ने कराया। जो रीवा विकास के मामले में कभी सतना से पीछे बताया जाता था वही रीवा आज विकास के मामले में सतना से कई मील आगे निकल चुका है। रीवा में एयरपोर्ट है, विश्विद्यालय है, कई फ्लाई ओवर है, जितना भी गिनाया जाए कम है। सतना से इंडियन ऑयल का डिपो जबलपुर चला गया, एयरपोर्ट बना है लेकिन किसी मतलब का नहीं, कैंसर यूनिट चली गई, सरभंगा अभ्यारण्य की स्थिति से आप सभी बाक़िफ़ है, व्हाइट टाइगर मैहर जिले में चला गया, सतना बमीठा फोर लेन आज तक नहीं बन पाई आखिर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता जी ने किया क्या ।

एलिवेटेड रोड सतना के अंदर में कागजों में बन रही है पहले वित्त मंत्री ने इस बात की घोषणा विधानसभा में की पर सतना के विधायक ने सवाल किया कि आखिरकार कहां बन रही है सड़क। इस तरीके से कागजों में विकास हो रहा है उस पर लोग चुप्पी साधे हुए हैं। सतना के अंदर एक शासकीय कॉलेज है छात्रों की संख्या इतनी है कि उनके बैठने की व्यवस्था नहीं है इसी तरीके से इंदिरा कॉलेज की स्थिति है दशकों से सत्ता में बैठे नेता जी ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के अलावा किया क्या।

बरगी नहर के पानी को लेकर सिर्फ फोटो खिंचवा लेते है। सतना जिले की जनता को सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहे हैं।

 जिला चिकित्सालय के डॉक्टर न टाइम से जाते हैं ना टाइम से आते हैं और कई पोस्ट तो खाली पड़ी है 25 साल में एक न्यूरो सर्जन दे देते एक नेफ्रोलॉजिस्ट दे देते और भी कई प्रकार के चिकित्सक नहीं है।

आज तक नियमित मुंबई के लिए ट्रेन नहीं चलवा पाए जबकि सतना जिले वासियों के ये महती आवश्यकता है किसी भी व्यक्ति के बारे में टिप्पणी वह करें जिसने शहर और जिले का विकास किया हो सूपा बोले तो बोले चलनी क्या बोले जिसमें छेद ही छेद है। विधवा विलाप करने वाले नेता अपने भाई का पैसा खा गया बहन का पैसा खा गया भाई को इतना पीड़ित कर दिया कि उसे सतना छोड़ना पड़ा। जो व्यक्ति अपने पिता भाई बहन किसी का सगा नहीं है वह व्यक्ति समाज का क्या सगा होगा वह व्यक्ति दूसरों के ऊपर क्या उंगली उठाता है अब जो व्यक्ति अरबो रुपए का विकास कार्य कर रहा है उस पर टीका टिप्पणी की जा रही है तीस साल से जो सत्ता सुख भोग रहे हैं वो किसी को 5 साल तो इत्मीनान से दीजिए उसके बाद टीका टिप्पणी करिए ।

सतना शहर की ऐसी ऐसी सड़के बन गई जिनकी कभी उम्मीद नहीं थी बिट्स कॉलेज की सड़क बन गई पतेरी से महादेव बन गई जय स्तंभ चौक से टिकुरिया टोला बन गई भरहुत नगर में काम चल रहा है अस्पताल रोड, स्टेशन रोड की सड़क बन रही है सब्र करिए जब शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण महोदय कर रहे थे तो ठेकेदारों का नाम और मोबाइल नंबर क्यों एकत्र कर रहे थे और फिर उन्हें घर क्यों बुलाया । अगर सतना शहर के महापौर विकास कार्यों में भेदभाव कर रहे होते तो कई कांग्रेसी पार्षद बीजेपी में क्यों चले आते और आज भी जहां कांग्रेस के पार्षद है वहां भी विकास के मामले में भेदभाव नहीं किया जा रहा है शहर की सरकार के हाथों कुल मिलाकर अभी तक के कार्यकाल में एक अरब 56 करोड़ 25 लाख 31 हजार 482. रुपये मूल्य के विकास कार्य हुए है उसके अनुसार विकास कार्यों की समीक्षा में मै उसे उत्तम दर्जे का पाता हूँ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments