विंध्य स्टोरी सतना ,ठंड को देखते हुए युवाओं ने सतना शहर के कई जगहों पर जरूरतमंद असहाय लोगों को गर्म कंबल का वितरण किया जिसमें मुख्य रूप समाजसेवी प्रभात मिश्रा शिवेंद्र मिश्रा अभिषेक साहू बृजलाल साकेत उपस्थित रहे एवं शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनो से भी गरीब असहाय लोगों की मदद करने का आग्रह किया है !