विंध्य स्टोरी सतना,नियम विरुद्ध संचालित दुकानों को हटाने की मांग आबकारी अधिकारी के द्वारा भारी मात्रा में किया जा रहा है भ्रष्टाचार-* जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने जिला आबकारी अधिकारी पर सुप्रीम कोर्ट एवं शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आबकारी अधिकारी के संरक्षण में राष्ट्रीय राजमार्ग में 220 मीटर के अंदर कई दुकानें संचालित हैं जो सुप्रीम कोर्ट के पारित निरदेशो के एवं शासन के नियमों के के विपरीत हैं !श्री मिश्रा जिले के कलेक्टर से मुलाकात कर नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि जिन क्षेत्रों में जनसंख्या बीस हजार से अधिक है मदिरा की कोई भी दुकान राष्ट्रीय, राज्य मार्ग अथवा राष्ट्रीय, राजमार्ग के सर्विस लेन के बाहरी किनारे से 500 मीटर से कम दूरी पर स्थित नहीं होगी ! मध्य प्रदेश राजपत्र ,असाधारण, क्रमांक 111 दिनांक 31 मार्च 2023 की अधिसूचना क्रमांक एफ , 3,3 ,4, 009, 2023 एस इ सी ,2 05 दिनांक 31 मार्च 2023 के द्वारा मदिरा दुकानों की अवस्थिति के संबंध में संशोधन किया गया है जिसके अनुसार सामान्य प्रयोग के नियम एक ख में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि जिन क्षेत्रों में जनसंख्या बीस हजार या उससे कम है मदिरा बिक्री की कोई भी दुकान राष्ट्रीय ,राजमार्ग अथवा राष्ट्रीय , राजमार्ग के सर्विस लेन के बाहरी किनारे से 220 मीटर से कम दूरी पर स्थित नहीं होगी !श्री मिश्रा ने कहा है कि जिले में निम्नलिखित मदिरा की दुकाने जो 220 मीटर के लगभग अंदर संचालित हैं व आबकारी अधिकारी के संरक्षण में शासन के जारी निर्देशों एवं सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेशो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ! जैसे जैतवारा ए जैतवारा बी चौरहा बरौधा झाली अहीरगांव बेला ए बेला बी गोलहटा टिकुरी यह दुकान गोल्हटा के नाम से स्वीकृत है टिकुरी में संचालित है गोरैया कोटर सज्जनपुर महुरक्ष सगमनिहा सायडिग बाबूपुर नीमी यह भी नियमानुसार गलत जगह पर संचालित है तिघरा हरदुआ सितपुरा पिंडरा सहित अन्य दुकानें भी 220 मीटर के अंदर संचालित हैं ! श्री मिश्रा ने जिला आबकारी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन दुकानों को नियम विरुद्ध तरीके से आबकारी अधिकारी के संरक्षण में दुकानों का संचालन किया जा रहा है ! श्री मिश्रा ने कहा है कि नियम विरुद्ध दुकानों को आबकारी अधिकारी के द्वारा संचालित करवा कर भारी मात्रा में सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है श्री मिश्रा ने कलेक्टर से नियम विरुद्ध संचालित दुकानों को नियमानुसार संचालित किए जाने की मांग की है जिससे सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेशों व शासन के नियमों के उल्लंघन को रोका जा सके !
जिला आबकारी अधिकारी ने किया सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन – दिलीप मिश्रा नियम विरुद्ध संचालित दुकानों को हटाने की मांग
RELATED ARTICLES



