Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeसिटीस्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस की दविष,सूचना...

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस की दविष,सूचना लीक होने से फेल हुई पुलिस की रेड

सूचना लीक होने से फेल हुई पुलिस की रेड।

 

सतना. शहर के पन्ना नाका में संचालित बुद्धा थाई स्पा सेंटर में बुधवार को पुलिस टीम ने छापा मारा। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और उसे खाली लौटना पड़ा। आशंका जताई जा रही कि छापे की सूचना लीक होने से पुलिस की रेड फेल हुई है।

 

सीएसपी महेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कोठी तिराहा के आगे उमरी मेन रोड पर बुद्धा थाई स्पॉ की आड़ में कुछ अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सीएसपी सिंह टीआइ कोतवाली शंखधर द्विवेदी व कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर बुधवार की दोपहर ढाई बजे थाई स्पा एंड मसाज सेंटर पहुंचे। रिसेप्शन काउंटर पर दो युवक मिले। पूछताछ में खुद को कर्मचारी होना बताया। युवकों ने कहा कि सेंटर में कोई नहीं है। मैनेजर भी चले गए। पुलिस ने तलाशी ली लेकिन वहां कोई नहीं मिला और न ही कोई आपत्तिजनक वस्तु मिली। तभी पुलिस की नजर वहां लगे कैमरों पर पड़ी। स्पॉ के बाहर तीन कैमरे मिले। अधिकारियों ने सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पता चला कि बाहर लगे कैमरों की जद में पूरा मुख्य मार्ग आता है। पुलिस की गाड़ी देखकर एक युवक तेजी से अंदर आकर प्रथम तल में जाते दिखा। पुलिस ने जब ऊपर जाकर चेक किया तो पीछे तरफ का गेट खुला मिला। पूछताछ पर कर्मचारी ने फिर बताया कि मैनेजर पीछे के रास्ते छत से कूदकर भाग गया है। सीएसपी ने बताया कि स्पा के अंदर से कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही थी। पुलिस की गाड़ी आता देख एक-दो लोग पीछे के रास्ते भाग गए। नगर निगम से कागजात मंगाए गए हैं तभी पता चलेगा कि इस स्पॉ का मालिक कौन है।

 

बीते साल इसी जगह पकड़ा था बड़ा रैकेट

 

जिस बुद्धा थाई स्पा में पुलिस ने रेड मारी वहां बीते साल 16 मई को सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। मौके से तीन युवक, बाहर की तीन युवतियां व आपत्तिजनक सामग्री मिली थी। युवकों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया था। तब यूनियन बैंक की बिल्डिंग के ऊपरी तल पर इस स्पा सेंटर का संचालन अंकुर प्रजापति कर रहा था। सतना में प्रजापति का काम शिवम केवट देखता था। इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर काफी दिनों तक बंद था फिर कोई और ठेके में लेकर चलाने लगा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments