Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeक्राइमईद मिलादुन्नबी पर राष्ट ध्वज का अपमान: अशोक चक्र की जगह पर...

ईद मिलादुन्नबी पर राष्ट ध्वज का अपमान: अशोक चक्र की जगह पर उर्दू में लिखा कलमा

ताला थाने में पांच दिन बाद केस दर्ज

ईद मिलादुन्नबी पर मुकुंदपुर में निकला था जुलुस

 

सतना। ईद मिलादुन्नबी के दौरान मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र की जगह उर्दू में कलमा लिखकर लहराया। इस मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों पर नाम एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। ताला थाना पुलिस ने आरोपियों पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में मुख्य आरोपी इसहाक मदनी पिता मोहम्मद शाकिर निवासी मुकुंदपुर तथा आसिफ खान पिता सादिक खान निवासी मुकुंदपुर एवं अन्य के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है। 

 

उल्लेखनीय है कि बीते 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर पर मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस निकाला गया था। इस दौरान इसहाक नामक लड़के ने तिरंगा झंडा की जगह कलमा लिखा हुआ झंडा लहराया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी किया था। वीडियो वायरल होने के बाद अमरपाटन थाना क्षेत्र के मौहट निवासी राकेश प्रताप सिंह ने अपने सहयोगी ऋषभ मिश्रा के साथ ताला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण की तस्दीक करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है। 

 

गजवा ए हिंद की मानसिकता प्रदर्शित 

शिकायतकर्ता ने इस घटना के बाद पुलिस को आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तिरंगे का अपमान हुआ है और उसमें उर्दू से कलमा लिखा गया है यह गजवा ए हिंद की मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही पेन ड्राइव में वह वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments