विंध्य स्टोरी समाचार पत्र
रैगांव की पूर्व विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा को उनके निज निवास पर प्रशासन द्वारा नजरबंद किया गया है। उन्होंने प्रशासन के माध्यम से बंधा गांव के आदिवासियों के घर उजाड़ने, क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने, रैगांव के महाविद्यालय को बंद किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। लेकिन प्रशासन ने आज उन्हे नजर बंद कर दिया है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने पूर्व विधायक को नजरबंद किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि, एक जनप्रतिनिधि को मुख्यमंत्री से मिलकर जनसमस्या बताने से रोकने के लिए नजर बंद करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलना अपनी समस्या बताना आम जनता और जनप्रतिनिधि का अधिकार है, ऐसी स्थिति में एक जनप्रतिनिधि को मुख्यमंत्री से न मिलने देना किसी भी कीमत पर उचित नहीं है। श्री मिश्रा ने प्रशासन के इस अलोकतांत्रिक रवैए पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए निंदा की है।



