सतना/ जिला योग स्पोर्ट एसोसिएशन की बैठक में इस वर्ष जिले की चौथी योग प्रतियोगिता के आयोजन के विषय में एकेएस विश्विद्यालय व एसोसिएशन के अध्यक्ष योगी प्रदीप तिवारी की सहमति से प्रतियोगिता एकेएस विश्विद्यालय में 10 अगस्त को आयोजित होगी जिसके लिए नामांकन शुरू हो गए हैं सतना योगासन स्पोर्ट्स व M.PY.S.के तत्वाधान में जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप की जानी है, जिसमें सब जूनियर 28 वर्ष भाग में सकन 9 से 14 वर्ष, जूनियर 14 से 18 वर्ष, सीनियर 18 से मास्टर चैंपियनशिप में सीलियर 28 से 35वर्ष, 36 रा 45 वर्ष, 45 से 55 वर्ष में महिला पुरुष भाग ले सकेंगे जिसमें खिलाड़ी ट्रेडिशनल योगासन आर्टिस्टिक सिनल आर्टिस्टिक पेयर रिदमिक सिंगल, रिदमिक पेयर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिले से निकले हुए बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्त पर खेलो इंडिया में भाग ले सकेंगे।इस अवसर पर विश्विद्यालय प्रमुख श्री अनंत कुमार सोनी , डा हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डा.दिलीप तिवारी योग विभाग , उपाध्यक्ष डा.हेतराज सिंह , सचिव शुशील कुशवाहा,सह सचिव प्रशांत कुमार गौतम, मुकेश तिवारी , आशीष वाजपेई, कन्हैया सिंह एव योग विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता सतना
प्रशांत कुमार गौतम