Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रस्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंटस द्वारा आयोजित इंडियाज़ बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट

स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंटस द्वारा आयोजित इंडियाज़ बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट

विंध्य स्टोरी समाचार, रियलिटी शोज का प्रथम चरण ऑडिशन सतना के पुजारी गार्डन में 17 अगस्त दिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 तक किया गया था, दूसरा चरण 5 जनवरी 2025 को रीवा में किया जा रहा है,, शोज को जज करने के लिए , बॉलीवुड से जज का नाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, सहयोगी रूप से भजन गायक श्री अरुणमणि त्रिपाठी ,लख्खा जी, और विंध्यकोकिला लोकगीत गायिका श्रीमती मणिमला सिंह बघेल , व प्रीत के बंधन फिल्म अभिनेता गायक श्री चंद्रकांत द्विवेदी जी प्रमुख भूमिका में होंगे ,यह टीवी रियलिटी शोज का आयोजन पूर्ण रूप से धार्मिक ,आध्यात्मिक ,भजन एवं बॉलीवुड और क्लासिकल के रूप में ऑडिशन लिया जाएगा ,जो सिंगर अपनी परफॉर्मेंस अपना इंस्ट्रूमेंट के साथ देना चाहते हैं, वह अपने साथ ला सकते हैं, प्रथम चरण ऑडिशन बिल्कुल निशुल्क लिया गया था ,संस्था द्वारा अंतिम निर्णय मान्य होगा,किसी भी तरह से कोई लेन देन की स्वीकृति ,किसी व्यक्ति अथवा अन्य संस्था को प्रदान नही किया गया है,

जो भी बच्चे , इसमें से सेलेक्ट होंगे उनको दूसरे राउंड के लिए, स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट द्वारा ईमेल अथवा लेटर द्वारा जानकारी प्रदान किया जाएगा, हमे तलाश है एक उभरता हुआ संगीत का सितारा, इंडियाज़ बेस्ट सिम्स गॉट टैलेंट, इसका ऑडिशंस 5 चरण में किया जाएगा,सतना के अलावा, रीवा ,इन्दौर,रायपुर छत्तीसगढ़,भोपाल मुंबई, जैसे शहरों में किया जाएगा,जगह और तारीक सोसल मीडिया और ईमेल के माध्यम से अवगत कराया जायेगा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड ,सर्टिफिकेट और दो फोटो कंपलसरी मान्य होगा इसमें उम्र की मान्यता 14 वर्ष से और 40 वर्ष तक सीमित हैअधिक जानकारी हेतु,टीम या आयोजक संस्थापक द्वारा प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments