सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र छात्राओं ने आकाशवाणी बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया*
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक विकास राजपोपट और अनुपमा कुमारी के साथ छात्र–छात्राओं का दल आकाशवाणी बिलासपुर पहुंचा और शैक्षणिक भ्रमण किया। केंद्र पर पहुंचने पर औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं ने केंद्र की प्रसारण व्यवस्था को देखा। आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी महेंद्र साहू ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सीखने का इससे सुनहरा अवसर नहीं हो सकता। इसलिए विद्यार्थी रेडियो के प्रसार संबंधित जानकारी का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने प्रसार से जुड़ी विभिन्न तकनीकी जानकारियां हासिल की। कार्यक्रम अधिशासी ने विद्यार्थियों को ड्यूटी रूम, कंट्रोम रूम, प्रसार रूम और रिकॉर्डिंग रूम के बारे में बताया।
छात्र निखिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम अधिशासी ने विद्यार्थियों के प्रसार से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए और आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उद्घोषिका खुशबू ने ट्रांसमिशन प्रसारण को बारीकी से समझाया और कंट्रोल रूम में तैनात टेक्निकल सदस्य ने यांत्रिक शिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को रेडियो में काम करने के लिए भी आमंत्रित किया।