रीवा विंध्य स्टोरी । शुभम सिंह बघेल
रॉयल राजपूत संगठन रीवा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवाप हुंचकर राज्यपाल के नाम सोपे ज्ञापन।
बड़े दुःख की बात है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर रहते हुए अपने गुर्गो से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर हत्या करवा दी जिसकी रॉयल राजपूत संगठन निन्दा करते हुए दुःख प्रकट करता है। उक्त घटना से पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश के राजपूत समाज अपने आपको आहत महसूस कर रहा है।
रॉयल राजपूत संगठन महामहिम राज्यपाल महोदय से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है। आप सभी को बता दें आप सभी को बताने की सुखदेव सिंह गोगामेडी न केवल क्षत्रिय कुल का गौरव थे अपितु सत्य सनातन धर्म के अनुयाई थे एवं राष्ट्रहित के लिए हमेशा कार्य किया एवं समाज को प्रेरित किया, इससे पहले भी इन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी लेकिन सरकार ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जिसका परिणाम यह है की आज वह हम सब के बीच नहीं है, शासन एवं प्रशासन की क्रियाविधि पर सवाल इसलिए भी खड़े होते हैं की कई जघन्य अपराधियों को भी भारी भरकम सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाती है लेकिन राष्ट्रहित का कार्य करने वालो की सुरक्षा पर सरकार आखिर ध्यान क्यों नहीं दे रही है।