आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार एवं सोने-चांदी के आभूषण जप्त
विंध्य स्टोरी सतना,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेष सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
घटना का विवरण-दिनांक 23.01.2025 को फरियादी अंशू गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी प्रणामी मंदिर रोड सतना थाना सिटी कोतवाली सतना ने रिपोर्ट लेख कराया कि सुभाषचौक सतना मे रचना गोल्ड के नाम से सोने चांदी की दुकान है, जिसमें दिनांक 22-23.01.2025 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोडकर जेवरात चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी गए मसरूका एवं अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए, आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर चार संदेहियों को हिरासत मे लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना के साथ -साथ दिनांक 28-29.01.2025 की दरम्यानी रात को कृष्णनगर में अलंकार ज्वेलर्स मे चोरी के प्रयास करने की घटना को घटित करना स्वीकार किए। जिसमें आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार एवं सोने चांदी के जेवरात विधिवत जप्त किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जप्तशुदा मशरूका एक अल्टो कार एवं सोने चांदी के जेवरात कुल मशरुका लगभग 800000/- रुपये
गिरफ्तार आरोपी- 01-संजीत रजक पिता नत्थूलाल रजक उम्र 21 वर्ष निवासी बेरमा थाना मैहर जिला मैहर
02-किशन कुशवाहा पिता राजेन्द्र कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी पगार थाना सभापुर जिला सतना एवं दो अपचारी बालक