Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeअन्य अपडेटसपास्क पार्टी के सतना विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर तिवारी जी ने किया सतना...

सपास्क पार्टी के सतना विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर तिवारी जी ने किया सतना में विभिन्न बार्डो में सघन जनसंपर्क जनता जनार्दन से मांगा आशीर्वाद

 सतना में विभिन्न बार्डो में सघन जनसंपर्क

सब को देखा बारी बारी

अबकी बारी हरिशंकर तिवारी

सभी वर्गों का मिल रहा है अपार जन समर्थन

सतना / समाजसेवी हरिशंकर तिवारी जिले की राजनीति में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर जनता का सेवा एवं सहयोग करने लगातार वह बढ़ चढकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं श्री तिवारी जी धार्मिक कार्यों में लगातार लगे रहते है और कई जगह सतना में बड़े-बड़े भंडारे हवन यज्ञ आयोजनों किया उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के व्यक्तियों को आप कई बार आजमा चुके हैं एक बार मुझे अपनी सेवा करने का अवसर दे हरिशंकर तिवारी का साफ कहना है कि हम किसी दल धर्म जाति की राजनीति नहीं करते हम तो सभी धर्म को साथ में लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं हमारा एक ही उद्देश्य है बेरोजगार युवाओं को सतना में फैक्ट्री में रोजगार मिले, शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हो, महिलाओं का बस में किराया मुक्त हो, बुजुर्गों की पेंशन योजना की राशि बढ़ाई जाए,साधु संतो मठ मंदिरो का संरक्षण किया जाए,अवैध कत्ल खाने को बंद कराकर गौ माता का भी संरक्षण एवं सुरक्षा की जाए,जातिगत आरक्षण खत्म हो आरक्षण मिले लेकिन आर्थिक आधार पर दिया जाए,आंगनबाड़ी, रसोईया माता आशा कार्यकर्ता, उषा,पंप रक्षक मीटर वाचक, इन सब का मानदेय बढ़ाया जाए विभिन्न महत्वपूर्ण हम अपने वचन पत्र में शामिल करेंगे सतना की जनता जनार्दन से मेरी विनम्र अपील मुझे एक बार अपनी सेवा का अवसर दे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments