विंध्य स्टोरी समाचार,भोपाल में आयोजित कार्यक्रम “रूबरू ज़िंदगी” के मंच पर “Inspiring Women of Madhya Pradesh 2025” सम्मान से नवाज़ी गईं कृष्णा कबीर, जो Krishesh Outfits की संस्थापक हैं। यह उपलब्धि सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि एक ऐसे सफर की कहानी है जो सपनों से शुरू होकर संघर्षों और सीख के रास्तों से होते हुए सफलता तक पहुंची है।
कृष्णा कबीर, जिनके पिता का नाम श्री संदीप कबीर है, बचपन से ही फैशन और डिजाइनिंग की शौकीन रही हैं। लेकिन सीमित संसाधनों और अनुभव की कमी के चलते उन्हें शुरुआत करने में कठिनाई होती रही। तभी उन्हें सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर की पहल नर्मात्री के बारे में पता चला। नर्मात्री एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं को उद्यमिता की दिशा में ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और नेटवर्किंग जैसी सुविधाएं देता है।
कृष्णा ने नर्मात्री से जुड़कर अपने विचारों को आकार देना शुरू किया। ट्रेनिंग और मेंटरशिप की मदद से उन्होंने Krishesh Outfits की नींव रखी — एक ऐसा ब्रांड जो पुराने कपड़ों को रीसायकल करके नए और स्टाइलिश परिधानों में बदलता है। उनका उद्देश्य सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देना है।
Krishesh पुराने वस्त्रों को नए डिज़ाइन और सोच के साथ दोबारा उपयोग करता है, जिससे न सिर्फ कपड़े बचते हैं बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता। हर एक कपड़ा एक नई कहानी, एक नया रूप लेकर आता है — और यही बात उनके ब्रांड को खास बनाती है।
कृष्णा की यह सफलता न सिर्फ उनके व्यक्तिगत सपनों की उड़ान है, बल्कि उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो कुछ अलग करना चाहती हैं लेकिन सही मार्गदर्शन की तलाश में हैं।
सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर और निर्मात्री जैसी पहलें आज मध्यप्रदेश में महिलाओं की उद्यमिता को नई पहचान दे रही हैं। कृष्णा कबीर जैसे उदाहरण यह साबित करते हैं कि अगर सच्ची लगन और सही प्लेटफॉर्म मिले, तो हर सपना हकीकत बन सकता है।
कलेक्टर सतना श्री सतीश कुमार एस एवं ईडी सतना स्मार्ट सिटी श्री शेर सिंह मीणा ने उन्हें यह सम्मान मिलने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।