- सतना शहर मे आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड मे दिखा, कलेक्टर, एस. पी. खुद रोड मे बैठकर गाड़ियों का हूटर, नंबर प्लेट निकलवाते हुए दिखे।
परंतु यह सभी नियम छोटे लोगो के लिए है, जिस वक़्त सेमरिया चौराहा मे हूटर निकालने की कार्यवाही की जा रही थी, उसी वक़्त सतना सांसद गणेश सिंह की हूटर लगी गाड़ी वहा से गुजरी, परंतु प्रशासन की हिम्मत नही पड़ी की उनकी गाड़ी को रोक कर हूटर निकलवा सके इतने बड़े पद मे होने के बाद अगर सांसद को आचार संहिता का नियम नही पता तो उनके चेले और समर्थक को कहा से पता होगा।
सतना शहर मे आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड मे दिखा, कलेक्टर, एस. पी. खुद रोड मे बैठकर गाड़ियों का हूटर, नंबर प्लेट निकलवाते हुए दिखे
RELATED ARTICLES