Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रसतना लोकसभा का चुनाव हुआ रोचक त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

सतना लोकसभा का चुनाव हुआ रोचक त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

विंध्य स्टोरी सतना,नारायण पंडित जी की हाथी की सवारी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ा गणेश जी की जीत की राह में आ गया रोड़ा, कांग्रेस प्रत्याशी डब्बू भाई भी फंसे अपनो के द्वारा तैयार चक्रव्यू में,एक के बाद एक कांग्रेस के कथित महारथी छोड़ रहे साथ, एसे में नारायण जी हाथी की सवारी कर उतरे मैदान में,यदि बीएसपी का वोट बैंक को बिखरने से रोक लिए पंडित जी तो मुकाबला होगा दिलचस्प क्युकी पंडित जी को बहूसंख्यक विप्र मतदाता का मिल सकता है समर्थन सतना में बीजेपी बीएसपी और कांग्रेस तीनो प्रत्याशी का जातीय समीकरण में नारायण जी भारी ,हालाकि बीजेपी को मोदी लहर और रामलला की मतदाताओं में उमड़ी आस्था पर है भरोसा तो कांग्रेस सरकार को नही बल्कि प्रत्याशी के बीस साल का हिसाब मांग कर जनमत को उकसा कर अपनी ओर आकर्षित करने के किए जा रहे प्रयास बीएसपी के पास सोशल इंजीनियरिंग बन रहा मुद्दा ! 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments