Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रसड़क सुधारने के लिए महापौर ने तैयार किया रोड मैप

सड़क सुधारने के लिए महापौर ने तैयार किया रोड मैप

विंध्य स्टोरी सतना, रेस्टोरेशन के अभाव में पहले से बदहाल सड़कों की पिछले दिनों बरसात के कारण हुई और ज्यादा दुर्दशा के चलते आम लोगों को यातायात में हो रही परिशानियों का जल्द से जल्द समाधान किए जाने के मकसद से मेयर योगेश ताम्रकार ने शुक्रवार निगमायुक्त शेर सिंह मीना की मौजूदगी में अभियंताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा की। बताया गया है कि करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के दौरान सड़कों की हालत पर ही चिंतन और जल्द से जल्द चलने लायक सड़कें बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री आरपी सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मुकेश चतुर्वेदी, केपी गुप्ता एवं अंशुमान सिंह सहित अन्य अभियंता उपस्थित रहे। उन्होंने सड़कों की आवश्यक मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाए जाने को लेकर संबंधित अभियंताओं से अद्यतन रोड मैप प्रस्तुत किए जाने की नसीहत भी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments