Wednesday, September 3, 2025
spot_img
Homeस्टेट न्यूज़श्री हिन्दू तख्त संगठन ने ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही कि मांग

श्री हिन्दू तख्त संगठन ने ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही कि मांग

 विंध्य स्टोरी समाचार, श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीर शर्मा एवं श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश जगत गुरु स्वामी विकास दास महाराज जी के दिशा निर्देशों पर आज पुलिस स्टेशन जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब में यू ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए SHO जीरकपुर को मांग पत्र दिया

तिवारी ने कहा कि हमारी आराध्य देवी मां भद्रकाली की रूप में अश्लील कपड़े पहन कर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करना बहुत ही निंदनीय है 

श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश 

जगत गुरु स्वामी विकास दास महाराज जी ने कहा कि संत समाज में भारी रोश है अगर पंजाब पुलिस पायल मलिक के ऊपर एवं वीडियो बनाने वाले एडिटिंग करने वाले अपलोड करने वाले सभी व्यक्तियों के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं करेगी संत समाज को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा

 

हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीर शर्मा जी ने कहा कि प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए अगर प्रशासन किसी भी तरह की कोई भी ढीला रवैया अपनाते हैं हिंदू तख्त जीरकपुर में सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करेगा

 हिंदू तख्त चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला मोहाली के प्रभारी मनीष दुबे ने कहा कि हम किसी भी कीमत में अपने देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे सावन के महीने में हमारे देवी देवताओं का अपमान किया गया है पायल मलिक कर पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए अगर प्रशासन ढीला रवैया अपनाएगा हम सब मिलकर चंडीगढ़ में सीएम ऑफिस का घेराव करेंगे

इस मौके पर हिंदू तख्त जिला मोहाली के मुख्य प्रचारक 

अमित मिश्रा, साहिल बेदी दक्ष टंडन,अंकित राणा, विकास राय, राकेश दुबे ,पंचम चौहान, नरेंद्र राय ,के अलावा काफी संख्या में धार्मिक सामाजिक संगठन के व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular