विंध्य स्टोरी रीवा,राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं प्रदेश संभाग कार्यकारणी की बैठक के द्वारा घोषणा पत्र जारी करके सभी पदाधिकारी एवं सदस्यो को सूचित किया जाता है की शुभम सिंह बघेल (पटेहरा)जी को रॉयल राजपूत संगठन रीवा नगर (शहर) का कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जाता है। ये हर्ष का विषय है कि सामाजिक दायित्व के प्रति आपकी सक्रियता एवं रुझान को दृष्टिगत रखते हुए आपको इस पद की जिम्मेदारी सौपी गयी है। *हमे विश्वास है कि आप समाज और संगठन की आन बान शान एवं शौर्य को अपने पूर्ण सामर्थ से आगे बढ़ाते हुए संगठन की गरिमा एवं मर्यादा के साथ समाज को एक नई दिशा देने में सक्रिय योगदान प्रस्तुत करेगे।