Saturday, December 6, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रशराब पीने को पैसे न देने पर मैदानी गैस गोदाम के पास...

शराब पीने को पैसे न देने पर मैदानी गैस गोदाम के पास सरहंगो ने की लूट और फिर की बेदम पिटाई

विंध्य स्टोरी रीवा, 17 वर्षीय किशोर जतिन शुक्ला (शानू) ने सरहांगो के चंगुल से भाग कर बचाई जान*

*28/07/2024*

घटना गैस गोदाम मैदानी के समीप की है जहा 2 बाइक से आए सरहंग नितिन मिश्र , अनुज मिश्र (बोड्डा), विवेक मिश्र (बाबू राव), एवम 2 अन्य अपराधियों ने पैदल अपने घर की ओर जा रहे जतिन शुक्ला (शानू) एवम शुभम डूबे को अचानक घेर कर शराब पिलाने के लिए पैसे मांगने लगे मना करने पर जबरन चीन झपटी कर के जेब में पड़े 600 रुपए छीन लिए एवम जतिन शुक्ला पर प्राणघातक हमला कर दिया । आपको बता दे की बाइक से आए 5 सरहंगों ने लाठी डंडे सहित पिस्टल के बट से वार किया एवम जतिन के भागने पर पिस्टल से फायर करने का भी प्रयास किया , सूत्रों की माने तो अनुज मिश्र (बोड्डा) पर चोरी लूट सहित मार पीट के साथ जान से मरने की धमकी देने के कई मुकदमे दर्ज है, इसके साथ एक अन्य आरोपी नितिन मिश्र भी शराब तस्करी एवम गंजा की तस्करी सहित पिस्टल के अवैध तस्करी से भी तार जुड़े है।
आश्चर्य की बात ये है की जहा एक तरफ पुलिस महकमे का अपराधियों पर कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है, देखना है की पुलिस प्रशासन ऐसे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर नकेल कब तक कस पाने में सफलता प्राप्त करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular