सतना – रामपुर बघेलान से विजयी हुए विक्रम सिंह का नगर मे ऐतिहासिक स्वागत हुआ ,खुली जीप में अपनी धर्मपत्नी शुभांगी सिंह के साथ जब वह नगर में निकले तो समूचा विधानसभा क्षेत्र ही अपने लाडले नेता के स्वागत में उमड़ पड़ा डीजे की धुन पर थिरकते युवक, बुजुर्ग,युवतियां और महिलाएं खुशी के इस पल को खुशनुमा बना रही थी ढोल धमाको आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ उनका जगह-जगह स्वागत किया गया । इस चुनाव में यह भी प्रमाणित हो गया कि विक्रम सिंह सर्वहारा वर्ग के नेता है, जहां कांग्रेस यहां जातिवाद का जहर घोलती रही वहीं विक्की भैया अपने विकास के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ते रहे। क्षेत्र की जनता ने उनका विकासवादी और उनकी सौभाग्यता को अपना आशीर्वाद देकर दूसरी बार प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचा दिया ।
*विंध्य स्टोरी समाचार पत्र*