अमरपाटन – लाइनमैन सम्मानित दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, बिजली विभाग के अधिकारियो ने सभी लाइन मैन को माला पहना कर किया सम्मानित, इस मौके पर रामनगर एई रामजी गुप्ता ने कहा की विद्युत व्यस्था को सुचारु बनाने मे लाइन मैन का होता है अहम् योगदान, साथ ही ताला जे, ई शिवभूषण पांडे ने सभी को माला पहनाकर MPEB ताला कार्यालय मे किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जमुना प्रसाद पटेल, गया प्रसाद पटेल, सुरेश शुक्ला, विवेक सिंह, अरुणेंद्र मिश्रा, सुरेश पटेल, रामबालक चतुर्वेदी, रामकालेश सिंह, विपिन सिंह, संजय कुशवाहा, नागेंद्र सिंह, रामबहादुर तिवारी, आनंद पटेल, राजेश पटेल, सत्रजीत त्रिपाठी, शयमबहादुर पटेल,भूपेंद्र सिंह, सभी कर्मचारी उपस्थित रहे!
लाइनमैन सम्मानित दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, बिजली विभाग के अधिकारियो ने सभी लाइन मैन को माला पहना कर किया सम्मानित
RELATED ARTICLES



