Saturday, August 30, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रराज्यमंत्री के जन्म दिन पर जिला अस्पताल में समर्थकों ने किया रक्तदान...

राज्यमंत्री के जन्म दिन पर जिला अस्पताल में समर्थकों ने किया रक्तदान और फल वितरण

विंध्य  स्टोरी समाचार सतना।नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को जिला अस्पताल सतना में रक्तदान तथा मरीजों के लिए फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।राज्यमंत्री के साथ जिला अस्पताल पहुंचे उनके समर्थकों तथा टीम के सदस्यों ने रक्तदान कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।मंत्री जी के निजी फोटोग्राफर दिलीप तिवारी ने भी रक्तदान कर राज्यमंत्री के दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की,राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा फल भेंटकर मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राज्यमंत्री ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से बढकर कोई कार्य नहीं है,रक्तदान जीवन दान है इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून की कमी होने पर जिंदगी और मौत के बीच झुझता है।जिनमें गर्भवती महिलाएं किशोरी बालिकायें अथवा दुर्घटनाओं से ग्रस्त व्यक्ति कोई भी हो सकता है।राज्यमंत्री ने कहा कि देश भर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किये जा रहे हैं, आंगे चलकर यह प्रयास सार्थक होंगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular