विंध्य स्टोरी समाचार पत्र
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश की आग फेल गई है।इसी को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ सतना जिला मुख्यालय पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विरोध जताया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ज्ञापन में बताया कि दिनाँक 05 दिसंबर 2023 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या कर दी गई। इस संबंध में पूर्व में भी राजस्थान सरकार को सूचना प्राप्त हुई थीं कि श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी पर जानलेवा हमला हो सकता है, परन्तु राजस्थान सरकार ने न तो उन्हे सुरक्षा मुहैया करवायी और न ही इन सूचनाओं पर कोई कार्यवाही की। जिसका परिणाम है कि आज संपूर्ण राष्ट्र ने राजपूत समाज के एक सेवक, एक वीरयोद्धा और राजपूत समाज व सर्वसमाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज उठाने वाले एक कर्मवीर को खोया है।



