विंध्य स्टोरी समाचार,सतना रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर समाजसेवी पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने स्वामी जी फिलिंग कार्यालय पर बस्ती में रहने वाली बहनों को आमंत्रित किया और उनसे राखी बंधवाकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत किया।इस अवसर पर शिवा ने बहनों को उपहार स्वरूप वस्त्र भेंट किए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि,”यह पर्व सिर्फ अपने परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर उस रिश्ते का सम्मान है, जो हमें आपस में जोड़ता है। इन बहनों ने मुझे भाई का दर्जा दिया है, और मैं उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूँ।”इस दौरान जिले वासियों ने शिवा के इस कार्य की खूब सराहना की। बहनों ने भी उन्हें धन्यवाद दिया और इस खास मौके पर बहुत खुश नजर आईं।



