सतना यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुस्लिम नेता मशहूद अहमद शेरू ने सुरू की राय सुमारी,जनता और समाज ने बीच जाकर कर रहे रायसुमारी,चुनाव मैदान में आने की पूरी है तैयारी, अल्पसंख्यक समाज के नेताओं की उपेक्षा का आरोप ,सिर्फ वोट बैंक समझती है कांग्रेस, विंध्य में एक भी अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को नही मिली टिकट, महापौर के चुनाव में भी यही था हाल, सईद अहमद की उपेक्षा से कांग्रेस की हुई थी हार ,विधानसभा चुनाव में फिर काग्रेस ने दोहराई अपनी चाल, अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को नही दी तवज्जो,शेरू ने कहा जब से होश समाला ,कांग्रेस के लिए किया काम,लेकिन कांग्रेस में लगता है कोई उनके लिए नही है स्थान, वर्षो से करता आया हु समाज सेवा का काम ,अब जा रहा जनता की अदालत में ,रायसुमारी कर जल्द उठाऊगा बड़ा कदम
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुस्लिम नेता मशहूद अहमद शेरू ने सुरू की राय सुमारी,जनता और समाज ने बीच जाकर कर रहे रायसुमारी,चुनाव मैदान में आने की पूरी है तैयारी,
RELATED ARTICLES