विंध्य स्टोरी सतना/सतना मैं और मेरी सरकार सर्वहारा वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है । सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है और हमारे समृद्ध हो रहा है । उक्त बात रामपुर बघेलान से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी विक्रम सिंह “विक्की भैया” ने पड़रिया, कर्रा, सेमरिया , महुडर, देऊ, धतुआ, जुड़मनिया ,ऐरा,समोगर, खुटहा, मौहानी ,बरा एवं अहिरगांव में सभाओ को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही जिसने आते ही जनकल्याण की कई योजनाएं बंद कर दी ।बच्चों के लैपटॉप, लड़कियों की साइकिल छीन ली अब अगर यह सत्ता में आई तो संबल योजना पुनः बंद हो जाएगी और लाडली बहन योजना भी बंद कर दी जाएगी । विक्रम सिंह ने कहा कि कांग्रेस शिलान्यास के पत्थर गायब होने के लिए गाड़ती थी । हम शिलान्यास भी करते हैं और लोग लोकार्पण भी । कांग्रेस दल नहीं एक दलदल है जिसमें समाज और देश हित में बचने की जरूरत है । सभा को वरिष्ठनेता विजयनाथ त्रिपाठी , विधायक प्रतिनिधि विनीत पांडेय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया ।
मैं सर्वहारा वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध- विक्रम सिंह
RELATED ARTICLES