Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंसूबे पर पानी फेर रहे परिवहन विभाग...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंसूबे पर पानी फेर रहे परिवहन विभाग छतरपुर के आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग,वाहन में निजी लोगों को साथ में रखकर करते अवैध वसूली

छतरपुर आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग के द्वारा अवैध तरीके से जुटाई गई करोड़ों की अकूत संपत्ति, केंद्रीय एजेंसी से जांच करने पहुंची शिकायत

बुंदेलखंड में परिवहन विभाग छतरपुर के आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग द्वारा इन दिनों बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है । मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव का भले ही परिवहन विभाग से भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प पक्का हो लेकिन उनके संकल्प के इस तरह छतरपुर आरटीओ के विक्रमजीत सिंह कंग द्वारा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को लांघा जा रहा है। बीते कई वर्षों से छतरपुर जिले में पदस्थ आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग के द्वारा जिलेभर में वाहनों से अवैध वसूली करवाई जाती रही है। कैमाहा चेक पोस्ट, पहाड़ी बंधा, लवकुशनगर बांस पहाड़ी आदि स्थानों से करोड़ों रुपए अवैध तरीके से कमाए गए। इतना ही नहीं प्रकाश बमोरी में संचालित क्रेशर खदानों से रोजाना लाखों रुपए की अवैध वसूली की जा रही हैं । अपने वाहन में निजी लोगों को साथ में रखकर छतरपुर और पन्ना जिले भर में आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग द्वारा की जा रही हैं। अवैध वसूली मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा मध्य प्रदेश में गुजरात मॉडल को लागू करके परिवहन चेक पोस्ट पूरी तरह बंद कर दिए गए। इसके बावजूद भी चेकिंग के नाम पर छतरपुर जिले में जमकर ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली की जा रही हैं। आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग छतरपुर जिले में पदस्थ और पन्ना जिले का भी अतिरिक्त प्रभार संभाले हैं। आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग द्वारा अपने वाहन में बैठार कर हफ्ता बसूली की जा रही है। ट्रांसफर और प्रमोशन के नाम पर जबरदस्त पैसा लूटा है सरकार को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुंचा कर अपनी करोड़ो रूपए की प्रॉपर्टी खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम से अन्य शहरों में भी करोड़ों की संपत्ति जुटाई है दिनभर दलाली में व्यस्त रहते हैं, तो यही हाल दफ्तर का है, यहां पर वैध काम के लिए उनके पास फुर्सत ही नहीं क्योंकि यह फर्जी का कामों में व्यस्त रहते हैं जल्दी इनका काला चिट्ठा राज्यपाल और लोकायुक्त को दी जाएगी। नाम न छापने की शर्त पर शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया है कि परिवहन विभाग छतरपुर के आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग की केंद्रीय एजेंसी से शिकायत की गई है और जल्दी एजेंसी के द्वारा जांच की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments