रीवा ,जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है इन प्रतिभाओं को निखारने की। हालांकि बहुत सी प्रतिभाएं ऐसी भी हैं जो आर्थिक स्थिति और संसाधनों के आभाव के बीच खुद मेहनत कर बड़े मुकाम को हासिल कर रही है। ऐसा ही एक नाम रीवा की रहने वाली दीप्ति सिंह का सूची में जुड़ गया है।
रीवा की इस बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने खुद के दम पर मप्र की अंडर-19 क्रिकेट महिला टीम में शामिल होकर रीवा जिले का मान बढ़ाया है। बता दें कि लभौली गांव के किसान परिवार में जन्मी दीप्ति सिंह ने बताया कि उनके पिता दीपेन्द्र सिंह किसान हैं और मां ममता सिंह प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्हें शुरु से ही क्रिकेट खेल पसंद था और वह इंडिया टीम के लिए खेलने का सपना बचपन से ही देख रही हैं। इस सपने को पूरा करने वह कड़ी मेहनत और लगन से अपने क्रिकेट को और बेहतर करने का प्रयास कर रही है। दीप्ति सिंह के लागातर शानदार प्रदर्शन के चलते वह रीवा जिले की पहली महिला क्रिकेटर हैं जो वर्तमान में मप्र की टीम में शामिल हैं। इनके अलावा सिंगरौली की इशिका सिंह भी मप्र टीम में शामिल हैं। दीप्ति सिंह ने बताया कि इसके पहले वह मप्र की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में खेल चुकी हैं और उसकी दौरान उनका चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए भी हुआ था और वहां भी उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वह इंडिया टीम के लिए खेलना चाहती हैं यही उनका सपना है।