विंध्य स्टोरी समाचार सतना,दिनांक 17/08/2025 को ग्राम किटहा में शिकार की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही वन परिक्षेत्र मझगवा की टीम ने ग्राम किटहा में कल्लू कोल के घर पे सर्चिंग की जिसमे भुना हुआ मांश और पॉर्क्युपाइन के दांत मिले । इसके उपरांत वन विभाग के स्निफर डॉग स्पार्टन की मदत से सर्च ऑपरेशन जारी किया, जिसमे ग्राम किटहा के एक खेत में तार, कुल्हाड़ी तथा शिकार के दौरान उपयोग अन्य सामग्री की जब्ती हुई ।कल्लू कोल से पूछताछ में उसने 2 जंगली सुअर का करंट लगा कर शिकार करना तथा उसे पका कर खाना स्वीकार किया गया साथ ही अन्य शामिल सदस्यों के नाम लिए गए । कल्लू कोल के बताए अनुसार बाबूलाल कोल उर्फ बबुली कोल और शंकर प्रजापति को गिरफ्तार किया गया । अन्य 4 आरोपी फरार हो गए । मौका शिनाख्ती के दौरान शिकार में उपयोग किए गए अन्य सामग्री की भी जब्ती की गई । सभी पर वन्यप्राणी (संरक्षण ) अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इस कार्यवाही में स्निफर डॉग स्पार्टन तथा टीम , राजकिशोर सिंह परिक्षेत्र सहायक अमीर्ति , अमित सिंह वनरक्षक , राहुल सोनी वनरक्षक , राम कृष्ण पांडे वनरक्षक , सचिन मिश्रा वनरक्षक , रमाकांत प्रजापति वनरक्षक , मैथली पटेल वनरक्षक , विनोद पांडे , अनुपम , लाला कुशवाहा का सराहनीय कार्य रहा ।