विंध्य स्टोरी सतना, नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम बराज से 19 और 20 अप्रैल की दरमियानी रात चोरी हुई भैसों को मझगवां पुलिस ने मझगवां थाना क्षेत्र के दलेला मोड़ के समीप से किया जप्त, जप्त करने के बाद भैस के कान में लगे बीमा के टैग से मझगवां पुलिस भैंस के मालिक की पहचान कर भैसों की दस्तायबी की बाद में भैस चोरी के आरोपी चिंटू उर्फ़ जित्तू वर्मा पिता सुखदेव वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी थाना कोलगवां सतना धारा 379 आईपीसी एवं सीआरपीसी 41(1-4) के तहत गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया साथ ही चोरी के दो आरोपी रवि यादव पिता नन्हे यादव एवं लवलेश कोल फरार हो गए है जिनकी पता तलाश की जा रही है।, गिरफ्तार आरोपी चिंटू उर्फ़ जित्तू वर्मा के विरुद्ध नागौद, मैहर, कोठी, सिविल लाइन, कोतवाली में दर्जनों मुकदमा पंजीबद्ध है।