ब्राह्मण समाज शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्पित
विंध्य स्टोरी सतना/ अखिल ब्राह्मण समाज युवा मोर्चा सतना जिलाध्यक्ष पंडित शिवेन्द्र मिश्रा ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस बार ब्राह्मण समाज लोकतंत्र के इस महापर्व पर एकजुट होकर पूर्ण मतदान के लिए संकल्पित है मिश्रा ने कहा सम्पूर्ण जिले में कार्यकर्ताओं और दूरभाष के माध्यम से विप्रजनों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागृत किया जा रहा है मिश्रा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सवर्ण मतदातों के लिए अवधारणा बन गई थी कि मतदान कम होता है जिसको संगठन ने भी गंभीरता से विचार किया और शत प्रतिशत मतदान के लिए जन – जागरण चलाने का संकल्प लिया है लोगो को उनके मत के अधिकारों के बारे में बताए जाने के साथ उसके सही उपयोग करने की जानकारी दी जा रही है जिससे ब्राह्मण समाज शत प्रतिशत मतदान करे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करे लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक ब्राह्मण नागरिक को बिना किसी भेदभाव के समाज की जर्रूरत को देखते हुए मत का अधिकार प्रदान किया जाय। आज समाज में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस समाज को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।