विद्युत अधिनियम 2003 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत की गई कार्रवाही
*उचेहरा* ,पिपरी कला टमस नदी के किनारे दोपहर में मैहर टीम द्वारा तीन मोनोब्लॉक मोटर को बिना किसी कनेक्शन के चलाने एवं बिजली चोरी करते पाए जाने पर पुष्पेंद्र पटेल पिता गया प्रसाद पटेल निवासी ग्राम नरहठी थाना उचेहरा वर्तमान सरपंच नरहठी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 किस विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई उपयोगकर्ता को पूर्व में ही टीसी लेने की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा दी गई थी जानकारी होने के बावजूद भी कनेक्शन न लेने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई!