जिला गौ रक्षा प्रमुख नियुक्त
सतना।।विहिप बजरंग दल सतना की जिला बैठक केशव माधव गौ शाला बगहा में सम्पन हुई बैठक में प्रमुख रूप से प्रान्त अध्यक्ष सुनील भगचंदानी सतना नगर प्रखंड जिला की टीम व मातृशक्ति उपस्थित रहे इस बैठक में अध्यक्ष द्वारा जिला की घोषणा की गई जिसमें सतना जिले का जिला गौ रक्षा का नवीन दायित्व नया प्रभार बादल चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया।