उचेहरा,ग्राम पंचायत बांधी मौहर की डोंगरिया में मुरुम की खदान स्वीकृत होने की खबर सुन बांधी मौहर, गुड़ुआ, वीरपुर गाँव के ग्रामीणों में नाराजगी। आज रात्रि में बांधी मौहार की डोंगरिया में बने शिवमंदिर में लगी चौपाल।खदान स्थगित करने नागौद विधायक,सतना सांसद के साथ सतना कलेक्टर को सौपा जाएगा ज्ञापन यदि ग्रामीणों की मांग नही हुई पूरी तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन,बैठक के दौरान ग्रामीणों ने लिया निर्णय।