Friday, July 4, 2025
spot_img
Homeविंध्य क्षेत्रफूड विभाग की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल मामला इडली वाला रेस्टोरेंट...

फूड विभाग की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल मामला इडली वाला रेस्टोरेंट का है

इडली में उबली छिपकली, फूड विभाग ने दे दी ‘क्लीन चिट’

सतना ।भरहुत नगर तिराहा:शहर के बीचों-बीच स्थित इडली-डोसा दुकान में खाने की थाली में उबली हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राहकों ने जब यह भयावह दृश्य देखा तो मौके पर ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गरमागरम सांभर में एक मरी हुई छिपकली तैर रही है, जिसे देख लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

हैरानी की बात यह रही कि दुकान मालिक मौके पर मौजूद था, लेकिन सवाल उठते ही भागने की कोशिश करने लगा। सूत्रों की मानें तो उसने वीडियो बनाने वालों को धमकाने की भी कोशिश की।

सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेने की कार्रवाई की। लेकिन यहां सवाल उठता है कि जब वीडियो में साक्ष्य स्पष्ट हैं, तो फिर सिर्फ सैंपल लेना और जांच की बात करना ‘खानापूर्ति’ क्यों लग रहा है?

जनता का सवाल है –
क्या छिपकली की उपस्थिति के बावजूद दुकान पर तत्काल कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की लापरवाही नहीं है?
क्या जनता की सेहत से ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा और दोषी खुले घूमते रहेंगे?

फिलहाल, ना कोई एफआईआर, ना दुकान सील, ना ही कोई ठोस कार्रवाई। सवाल यही है कि
क्या सतना खाद्य विभाग सिर्फ सैंपल लेने के लिए है, या ज़िम्मेदारी निभाने के लिए?क्या ‘साक्ष्य’ अब वीडियो में दिखने के बाद भी पर्याप्त नहीं माने जाएंगे?

खुला खेल फर्रूखाबादी चल रहा है – जिसमें खाने में छिपकली मिलने के बावजूद ‘क्लीन चिट’ मिल रही है।
प्रशासन और खाद्य विभाग की निष्क्रियता पर अब जनता की नजरें टिकी हैं “क्या अब कोई एक्शन होगा, या सबकुछ यूं ही रफा-दफा हो जाएगा?”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments