सतना,संग्राम कालोनी वॉर्ड क्रमांक 23 में मेन चौराहे में अवैध तरीके से संचालित है क्लिनिक बिना डिग्री लाईसेंस की एममार कर रहा है प्रेक्टिस स्वास्थ्य विभाग के नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है कार्य और कहता है हमारी उपर तक सेटिंग है कोई कुछ नहीं कर पाएगा सीएमओ सतना को ऐसे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जॉच कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए जानकारी के अनुसार संचालित करने वाले व्यक्ति पुष्पेंद्र चौरासिया है जो पहले एम आर था अब डॉक्टरी में अपना हाथ आजमा रहा है अगर जल्द ही ऐसे झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को बंद नहीं करवाया गया इनके ट्रीटमेंट से कोई बड़ी घटना, जनहानि हो सकती है!
विंध्य स्टोरी समाचार पत्र