Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeप्रलोभन अवैध संदाय की वस्तुओं के परिवहन और संग्रह पर रखें कड़ी...
Array

प्रलोभन अवैध संदाय की वस्तुओं के परिवहन और संग्रह पर रखें कड़ी नजर

  • अंतर्विभागीय समन्वय के साथ टीम वर्क में करें नफोर्समेंट का कार्य

सतना 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन और अवैध रुप से संदाय की जाने वाली वस्तुओं के संग्रह और परिवहन पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश इनफोर्समेंट एजेंसी विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने कहा कि विभागीय फ्लांइग स्कॉयड के अलावा निर्वाचन की एफएसटी और एसएसटी के अंतर्विभागीय समन्वय के साथ संयुक्त रुप से इनफोर्समेंट की कार्यवाही अमल में लायें। इनफोर्समेंट एजेन्सियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, डीएफओ विपिन पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एरिया मैनेजर रेल्वे रोहित सिंह, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह, मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता, एसजीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर मनोरमा तिवारी, सहायक आयुक्त आयकर महेंद्र सिंह राणा, सहायक आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में इनफोर्समेंट एजेन्सियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और विभागीय निर्देशों के अनुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि फ्लांइग स्कॉयड अवैध संदाय वस्तुओं के संग्रह और परिवहन की गतिविधियों पर सतत निगाह रखेंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे। जब्ती और पंचानामा की कार्यवाही में वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सभी इनफोर्समेंट विभागों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर कोई भी नागरिक अपनी शिकायत कर सकेगा और शिकायत का प्रारंभिक रुप से जांच और निरीक्षण उड़नदस्ता दल के माध्यम से की जायेगी। सी-विजिल की शिकायतों का निराकरण 100 मिनट में किया जाना अनिवार्य होगा।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इनफोर्समेंट के लिये संयुक्त टीमों का गठन करें और आपस में वाट्सअप गु्रप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। उन्होने बताया कि इनफोर्समेंट एजेन्सियों की कार्यवाही का समन्वय एडिशनल एसपी शिवेंद्र सिंह करेंगे और यह टीमें अलग-अलग दिन विभिन्न स्थानों पर कार्यवाहियां सुनिश्चित करेंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा विगत माहों में शराब की बिक्री तथा वर्तमान समय की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि पाये जाने पर उन स्थानों एव दुकानों को चिन्हित कर पैनी निगाह रखी जायेगी। मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता ने इनफोर्समेंट एजेन्सियों द्वारा की जाने वाली जब्ती, पंचनामा, एफआईआर और दैनिक रिर्पोटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आयकर विभाग द्वारा हवाई अड्डो पर छूट प्राप्त व्यक्तियों के अलावा सबकी जांच की जायेगी। 10 लाख रुपये की नगदी ले जाने पर आयकर विभाग को सूचित किया जायेगा। उन्होने किसी परिसर में नगदी या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के संबंध में शिकायत पर उड़नदस्तों एवं आयकर विभाग द्वारा परिसर की तलाशी तथा अन्वेषण एवं मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों की निगरानी के विषय में जानकारी दी।
——–1
*कलेक्टर ने मतदान दलों की रवानगी के लिये देखे वाहनों के पार्किंग स्थल*
सतना 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 में सातों विधानसभा के लिये रवाना होने वाले मतदान दलों को लेकर जाने वाले बसें और छोटे वाहनों की पार्किंग के लिये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 के पीछे के मैदान का निरीक्षण किया। उन्होने बस सहित बड़े वाहनों के लिये मैदान के दक्षिणी भाग को बसों की पार्किंग के लिये और धवारी स्टेडियम में सेक्टर अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को मतदान केंद्रो को ले जाने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान निर्धारित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम नीरज खरे, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीएस सिंह भी उपस्थित थे।
——–2
*कलेक्टर ने निकलवाये कार से स्टीकर, चालान काटने के दिये निर्देश*
सतना 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने अधिकारियों के साथ धवारी स्टेडियम पहुंचकर मतदान दलों की रवानगी के उपयोग आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण से वापस लौटते समय धवारी स्टेडियम के बाहर कार क्रमांक-एमपी-19 जेडसी-2054 में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन करती हुई चस्पा स्टीकर सामग्री को देखकर कलेक्टर ने अपने समक्ष स्टीकर हटवाए और साथ में चल रहे आरटीओ संजय श्रीवास्तव को वाहन का चालान काटने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी पालन के लिये यातायात पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों जिन्होनें अपने वाहनों के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि अनाधिकृत रूप से लिखवा या लगा रखे हैं, के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
———3
*एमसीएमसी प्रकोष्ठ की गतिविधियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण*
सतना 11 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के उपरी तल के सभागार में व्यय अनुवीक्षण सेल स्थापित किया गया है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही इस सभाकक्ष में एमसीएमसी प्रकोष्ठ, सी-विजिल एप, शिकायत कॉल सेन्टर 1950, डीसीसी और मीडिया प्रकोष्ठ सक्रिय हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को सभाकक्ष में संचालित विभिन्न प्रकोष्ठ का दूसरी बार निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एमसीएमसी और मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी राजेश सिंह, सी विजिल के नोडल अधिकारी योगेश तिवारी, कॉल सेन्टर के प्रभारी कमलेश्वर सिंह, इलेक्शन सुपर वाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
———-4
*विद्युत प्रवाह की व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी अधीक्षण यंत्री विद्युत को*
सतना 11 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा अनुसार प्रदेश में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की कार्यवाहियां 21 अक्टूबर से 3 दिसंबर 2023 तक संपादित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान विद्युत प्रवाह की सुचारु व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री त्रिपाठी निर्वाचन कार्यक्रम अवधि में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की विद्युत व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी को कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
———-5
शिकायतों के निराकरण एवं प्रतिवेदन अपलोड करने कर्मचारी नियुक्त
सतना 11 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं प्रतिवेदन को आयोग के एप में अपलोड करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार सहायक ग्रेड-3 बीआर मिश्रा, प्रशांत प्रजापति, रवि गुप्ता, सहायक ग्रेड-2 गणेश कुशवाहा, केके सिंह, समसुद्दीन खान, संजीव वर्मा, कम्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मीकांत कुशवाहा, पंकज अग्रवाल, शैलेन्द्र खरे एवं अशोक मांझी की नियुक्ति की गई है।
———6
*जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त राजनैतिक पदाधिकारियों के लिये रेस्ट हाउस आरक्षित रखे जायेंगे*
सतना 11 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के रेस्ट हाउस, डाक बंगले या अन्य सरकारी बंगले भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक एवं चुनाव के अधिकारियों के अलावा ऐसे राजनैतिक पदाधिकारियों को भी आवंटित किये जा सकते हैं। जिन्हे केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जेड प्लस स्केल या उससे ऊपर की सुरक्षा प्रदान की गई है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि जेड प्लस प्राप्त राजनैतिक पदाधिकारियों के द्वारा आवंटित शासकीय भवन या रेस्ट हाउस में बैठकें आयोजित नहीं की जायेंगी। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, शासन और निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जिनके लिये विश्राम गृह या सरकारी भवन आरक्षित रखे जायें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विश्राम गृह एवं सरकारी भवन आरक्षित रखने के संबंध में जारी निर्देशों से वनमंडलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को अवगत कराये हुये सर्किट हाउस के साथ-साथ तहसील स्तर के सभी विश्राम गृह एवं सरकारी भवन आरक्षित रखने के निर्देश दिये हैं।
———-7
*सी-विजिल एप में प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश*
*निराकरण के लिये प्रकोष्ठ में तैनात किये गये कर्मचारी*
सतना 11 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को दूषित होने से बचाने के लिये सी-विजिल एप विकसित किया गया है। जिसमें कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहने के दौरान एप के माध्यम से निर्वाचन को प्रभावित करने संबंधी शिकायत प्रेषित कर सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सी-विजिल एप में जिले की प्राप्त शिकायतों का निराकरण एवं संबंधित कार्यवाही समय-सीमा में सुनिश्चित करने सी-विजिल एप प्रकोष्ठ में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सी-विजिल एप प्रकोष्ठ 24 घंटे तीन पालियों में काम करेगा। प्रथम पाली प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं तीसरी पाली रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सी-विजिल एप प्रकोष्ठ में समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी शोभा तिवारी को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक ग्रेड 3 सत्यदेव नापित, डाटा एंट्री ऑपरेटर वीरेन्द्र सोनी, विक्रम प्रजापति, तरुणेंद्र सिंह, दीपक पांडेय, रणविजय सिंह, अजय द्विवेदी एवं संतोष साकेत की तैनाती की गई है। नियुक्त कर्मचारी सी-विजिल एप में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के लिये उत्तरदायी होंगे।
———8
*यातायात प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी एसडीएम सुधीर बैक को*
सतना 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने यातायात प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उचेहरा सुधीर बैक को सौंपी है। जारी संशोशित आदेश में बताया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहर सतना नीरज खरे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 में रिटर्निंग ऑफीसर के रुप में पद विहित हैं। जिसके फलस्वरुप विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान दलों, सेक्टर आफीसर, एसएसटी, एफएसटी आदि टीमों एवं अन्य चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले अधिग्रहित वाहनों के आंकलन तथा वाहन अधिग्रहित कर संबंधितों को उपलब्ध कराये जाने के कार्य के सुचारू संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री खरे के स्थान पर श्री, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उचेहरा को सुधीर कुमार बैक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। श्री बैक यातायात प्रकोष्ठ का सौंपा गया कार्य संपादित कराये जाने के लिए उत्तरदायी होंगे।
———9
*4 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
सतना 11 अक्टूबर 2023/सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के 4 अपराधियों को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला बदर एवं एक आदतन अपराधी के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत बजरहा टोला निवासी जितेन्द्र वंशकार पिता स्व. गैवी वंशकार उम्र 28 वर्ष, अरुण वंशकार पिता स्व. रामदास वंशकार उम्र 24 वर्ष, मुख्त्यारगंज निवासी यशेंद्र सिंह उर्फ मोंटी पिता ज्ञानेंद्र सिंह, राजेन्द्र नगर सतना निवासी विष्णू उर्फ किल्ली जायसवाल पिता स्व. मिट्ठूलाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष को एक वर्ष की अवधि के लिये जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोलगंवा थाना अंतर्गत ग्राम कृपालपुर निवासी अजय बहेलिया उर्फ योगेन्द्र उर्फ चुन्नू पिता राजाराम बहेलिया उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध थाना प्रभारी कोलगवां सतना को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है।
———10
*कृषक पंजीयन के लिये 15 केंद्रो का निर्धारण*
सतना 11 अक्टूबर 2023/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के लिए किसान पंजीयन का कार्य 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिला उपार्जन समिति की अनुसंशा पर कृषक पंजीयन कार्य के लिये तहसीलवार 15 पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गये हैं। जिसके अनुसार तहसील मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति का पंजीयन स्थल जरियारी, सहकारी समिति जरियारी (द्वितीय केंद्र) का मगरौरा, सहकारी संस्था लटागांव का लटागांव और लटागांव (द्वितीय केंद्र) का लटागांव, तहसील उचेहरा अंतर्गत सहकारी संस्था उचेहरा का पंजीयन स्थल उचेहरा, सहकारी समिति गुढ़ा का गुढ़ा, कोटर अंतर्गत सहकारी समिति कोटर का कोटर, सहकारी समिति अबेर को अबेर, बिरसिंहपुर अंतर्गत सहकारी संस्था बैरहना (हरिहरपुर) का हरिहरपुर, सहकारी समिति बिरसिंहपुर का बिरसिंहपुर तथा तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सहकारी समित डांडीटोला का रामपुर चौरासी और सहाकारी समिति हाटी का पंजीयन स्थल मंडी सतना को बनाया गया है। इसी प्रकार तहसील नागौद अंतर्गत सहकारी समिति जसो का पंजीयन स्थल जसो, मझगवां अंतर्गत सहकारी समिति पिण्ड्रा का पिण्ड्रा तथा रामनगर अंतर्गत सहकारी समिति हिनौती का पंजीयन स्थल हिनौती निर्धारित किया गया है। कृषक पंजीयन कार्य प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जायेगा।

आचार संहिता प्रभावशील रहने तक जनसुनवाई स्थगित रहेगी*
सतना 11 अक्टूबर 2023/प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहने तक जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित रहेगा। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन*
सतना 11 अक्टूबर 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया हैं। इस कमेटी में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजेश कुमार कौल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये हैं। कमेटी में रिटर्निंग ऑफिसर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल श्री आशीष सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक सीबीसी भोपाल श्री शारिक नूर, उपसंचालक जनसम्पर्क भोपाल श्री सुनील वर्मा सदस्य रहेंगे। उक्त समिति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों, संगठनों, व्यक्तियों के समूहों एवं संघों द्वारा दिए गए आवेदनों के आधार पर विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण का कार्य किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments