दलालों व एजेंटों के सहारे टिकी है कुछ अस्पतालों की नैया मरीजों के परिजन लूटने को मजबूर
नोटिस महज़ दिखवा या कोई कार्यवाही भी बड़ा प्रश्न उठता है ?
कही मामला रफा दफा तो नहीं कर दिया जाएगा
*विंध्य स्टोरी सतना* /मामला पन्ना रोड स्थित निजी नर्सिंग होम पूजा क्रिटिकल केयर न्यूरो ट्रामा हॉस्पिटल का है सीएमएचओ सतना में नोटिस में उल्लेख किया है आवेदक महेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत की है कि उनकी मां कुसुम देवी को बीते 11 फरवरी को एडमिट किया गया था जहां चिकित्सा सेवाओं की दर सूची पंजीकृत काउंटर पर रखी गई थी शिकायत के मुताबिक परिजन के सहमति के बिना मरीज को दो दिन से अधिक आईसीयू में रखा गया आरोप है कि चार दिनों के उपचार के बदले नर्सिंग होम प्रबंधन ने मरीज के परिजनों से 45 हजार ₹500 ले लिए हैं और भुगतान पूर्ण होने के बाद भी मरीज को दवाई लिखने से मना कर दिया व मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया!
संपादक✒️
विंध्य स्टोरी
समाचार पत्र