सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा
सतना। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कहा कि प्रकरणों के निराकरण और खराब प्रदर्शन पर संबंधित अधिकारियों को नो वर्क नो पे के आधार पर एक हफ्ते की वेतन काटने की नोटिस दी जा रही है। एक सप्ताह में सुधार नहीं आने पर संबंधित की वेतन काट दी जायेगी। उन्होंने जिले के प्रमुख 28 विभागों की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी और पीएचई की समीक्षा में खराब प्रदर्शन पर एजीएम जल निगम और कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह को एक सप्ताह की वेतन काटने की नोटिस दी गई। इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी में ग्रामीण क्षेत्र की समग्र से संबंधित शिकायतों के निराकरण नहीं करने पर सीईओ उचेहरा और नागौद को समग्र पोर्टल बंद होने के फलस्वरूप एक सप्ताह की मोहलत दी गई। क्रम में 23वें स्थान पर रहे सामाजिक न्याय विभाग में सीईओ जनपद नागौद और सीएमओ नागौद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वाणिज्यिक कर में आबकारी विभाग की अवैध शराब बिक्री संबंधी शिकायतों के निराकरण में विलंब पर उप निरीक्षक सोहावल और रामपुर बघेलान को जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। श्रम विभाग की संबल योजना की शिकायतों के आधार पर नागौद और सोहावल के सीईओ तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नागौद को भी नोटिस जारी की गई। ऊर्जा विभाग में जूनियर इंजीनियर जसो, जैतवारा, रामपुर बघेलान और नागौद का परफारमेंस ठीक नहीं होने पर सात दिवस की वेतन काटने की नोटिस के निर्देश दिए गए। ऊर्जा विभाग में संबंधित क्षेत्र के सहायक मंत्री और डिविजनल यंत्री को अप्रसन्नता पत्र भी जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।