अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर : शिवेन्द्र
सतना। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सतना जिला अध्यक्ष शिवेंद्र मिश्रा ने सतना डीएफओ विपिन पटेल सहित अपने मातहत वनकर्मियों द्वारा रेस्ट हाउस में बंधक बना पत्रकार पंकज मिश्रा के साथ की गई अभद्रता व मारपीट के घटना की तीखे शब्दों में भर्त्सना करते हुए घोर निंदा की। साथ ही ऐसे दोषी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पत्रकार की शिकायत पर सीधे एफआईआर दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की मांग भी शासन-प्रशासन से की। शिवेन्द्र मिश्रा अपने वक्तव्य में कहा कि डीएफओ विपिन पटेल सहित उनकी पूरी टीम जिसने पत्रकार पंकज मिश्रा के साथ मारपीट करते हुए उन्हें फर्जी मामले में फंसाया उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की यह घटिया हरकत प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है वन विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही से ही मामले का पटाक्षेप हो सकता है। यदि पत्रकार ने कुछ गलत किया हो उस पर कार्यवाही करवानी चाहिए थी,लेकिन बर्बरता पूर्वक मारपीट कर अमानवीय कृत्य करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही जरूरी है।