*विंध्य स्टोरी*
*रीवा* आज निपानिया स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज में सभी छात्रों ने मिलकर एक भव्य रैली का आयोजन किया. रैली निपानिया स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज से लेकर शिल्पी प्लाजा स्थित कमिश्नर ऑफिस तक गई. जहां छात्रों ने कमिश्नर साहब को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी मांग को बताया और उनसे आश्वासन लिया कि उनकी मांगे जल्द से जल्द सरकार तक पहुंचे और वहीं कमिश्नर ऑफिस के सामने चक्का जाम करके नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. साथी छात्रों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस का भी घेर कर और काफी देर कलेक्ट ऑफिस के सामने नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। जिससे घबराए प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को बुला कर हटाने का प्रयास किया लेकिन अनुसासनात्मक प्रदर्शन के आगे जिला प्रशासन को मजबूर हो कर कलेक्टर महोदया से आयुर्वेदिक छात्र संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय कलेक्टर महोदया जी से आश्वासन लिया कि वह भी छात्रों की मांग को जल्द से जल्द सरकार के संबंधित विभाग के मंत्रियों को फॉरवर्ड कर न्याय दिलाएंगी. रैली के दौरान सभी ईयर के छात्र पिजीस्कॉलर और हाउस फिजिशियन मौजूद रहे।
शुभम् सिंह बघेल की रिपोर्ट