विंध्य स्टोरी समाचार, सतना वार्ड क्रमांक 04,26,27 में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें नगर निगम के माननीय अध्यक्ष महोदय, वार्ड पार्षदगण, नगर निगम अधिकारीगण, नगर निगम की IEC टीम एवं सफाईमित्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान होम कम्पोस्टिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, ताकि वे अपने घर पर ही गीले कचरे का प्रबंधन कर सकें। साथ ही, बैकलेन क्लीनिंग अभियान चलाकर तंग गलियों की विशेष सफाई की गई। नागरिकों को चार डस्टबिन प्रणाली के माध्यम से स्रोत पर कचरा पृथक्करण (सोर्स सेग्रेगेशन) की जानकारी दी गई और उन्हें इसका पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, स्मारकों एवं उद्यानों की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत C&D (निर्माण एवं तोड़फोड़) कचरे तथा GVP (गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स) की सफाई हेतु एक विशेष मास क्लीनिंग कैंपेन भी चलाया गया। यह आयोजन स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।